अमीन अहमद
बिजनौर देवता महाविद्यालय में निजी कार्यक्रम करना सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का है उल्लंघन, प्रबंधक है गन्ना विभाग में कार्यरत, कर रहे रिटायर्डमेंट पार्टी
मामला बिजनौर के ग्राम मोरना का है। जहां देवता महाविद्यालय है। जिसकी प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह पर महाविद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान इस सम्पत्ति को पारिवारिक व निजी कार्यों में प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह गन्ना विभाग में कार्यरत है और उनकी सेवानिवृत्ति इसी महीने 31 दिसम्बर को होनी है। जिसके लिए वह 31 दिसम्बर को देवता महाविद्यालय परिसर में रिटायर्डमेंट पार्टी का आयोजन कर रहे है और वह इसके विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रुप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया है। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का निजी आयोजन न केवल नैतिक और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकता है। यह शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स और शिक्षा विभाग के नियमों का भी उल्लंघन है।