गोविंद सिंह

हरदोई पिहानी ब्लाक मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने औचक निरीक्षण किया। अचानक ब्लाक पर सीडीओ के पहुंचते ही ब्लॉक कर्मियों के बीच हडकंप मच गया। सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने ब्लॉक का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में सीडीओ ने ब्लॉक के सभी सचिवों, टीए, एडीओ की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, एनएलओबी आदि कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अफसरों ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान विकासखंड अधिकारी अरुण कुमार,ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई, ज्ञानेंद्र राठौर सहित कई ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।