त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने तय समय पर होंगे

गोविंद सिंह

हरदोई, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने तय समय पर अगले साल नवंबर- दिसंबर में कराए जा सकते है, पिछला चुनाव कोरोना की वजह से (2020) की जगह अप्रैल -मई (2021) में हुए थे जोकि तय समय से- 6 महीने लेट थे, शीतकालीन सत्र के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम में पंचायत राज्य मंत्री ने चुनाव संबंधित जानकारी दी है।
एक देश एक चुनाव से अलग रखे गए प्रधान पद क्षेत्रपंचायत जिला पंचायत के पद। पंचायत राज मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव चुने गए सदस्यों के स्थान पर जनता अब तय करेगी यानि कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव अब जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नहीं बल्कि जनता के वोट के माध्यम से होगा। पंचायत राज अधिकारी ने कहा पिछले चुनाव लेट हुए थे इस लिए अबकी बार तय समयपर ही चुनाव कराए जाएंगे।