गोविंद सिंह
हरदोई शाहजहांपुर सड़क हादसे में हरदोई के एक युवक की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया, युवक शाहजहांपुर से हरदोई जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था कि तभी बरेली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गया और युवक की मौत हो गई,
हरदोई के बाबा मंदिर मोहल्ले के रहने वाले 35 साल के परनीश श्रीवास्तव शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित अशोका लीलैंड में कर्मचारी थे। वह प्रतिदिन ड्यूटी करने जाते थे और शाम में वापस लौट आते थे।
दुर्घटना का शिकार हुए परनीश श्रीवास्तव भाजपा नेता अनुराग श्रीवास्तव के भाई बताए जा रहे हैं।