अमीन अहमद
हल्दौर।(बिजनौर) सुबह पौने ग्यारह बजे आने वाली सिद्धबली / गढ़वाल एक्सप्रेस पौने काफी लेट चार बजे आंधी तूफान की तरह आयी जिसकी हवा में उड़कर पोल से टकराकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। क्षेत्र के ग्राम जैनुल आबेदीनपर उर्फ जलाऊदीपुर निवासी महिला सहीदा उर्फ कल्लो 45 वर्ष पत्नी बुन्दु खां मोहनपुर के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे बकरियां चरा रही थी कि अचानक आउट टाइम पौने चार बजे दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली/ गढ़वाल एक्सप्रेस अचानक आंधी तूफान की तरह आयी जिसकी हवा से उड़कर सहीदा रेलवे पोल से टकराकर गिर गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया। आउट टाइम ट्रेन गुजरने से लोगों को धोखा लगता है एक सप्ताह पूर्व भी ग्राम अम्हेडा में आधा दर्जन बकरियां कट गई थी।