रोहतास करगहर बाजार में करगहर विधानसभा के पूर्व CPI प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकालकर अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
राज्यसभा में भाजपा नेता अमित शाह द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकालकर अमित शाह का पुतला दहन किया गया। प्रतिरोध मार्च करगहर बाजार होते हुए ब्लॉक तक जाकर थाना पुल के पास पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शनकारियों में भाजपा नेता अमित शाह के प्रति काफी आक्रोश दिख रहा था। बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान,
अमित शाह मुर्दाबाद,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह को बर्खास्त करो, नरेंद्र मोदी होश में आओ इत्यादि नारे लगा रहे थे।
सीपीआई नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा आरएसएस बीजेपी सदियों से बाबा साहब को अपमानित कर रही है। 1951 में जब बाबा साहब ने हिंदू कोड बिल संसद में पेश किया तो आरएसएस ने इसे रोकने के लिए काफी हंगामा किया तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पुतला दहन किया था। आरएसएस ने बिल को पास नहीं होने दिया इससे आक्रोशित होकर बाबा साहब ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

जब से भाजपा सत्ता में आई है बाबा साहब के संविधान से छेड़छाड़ करती आ रही है।। बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं। बाबा साहब ने शोषित पीड़ित वंचित समाज, आदिवासी , दलित-पिछड़ों अकलियत को स्वर्ग एवं स्वर दिया यानी बोलने का अधिकार दिया। बाबा साहब ने संविधान नहीं दिया होता तो वंचित समाज के लोगों के लिए इस धरती पर नरक ही नरक होता। बाबा साहब ने मनुस्मृति को लागू नहीं होने दिया इसलिए RSS एवं BJP बाबा साहब को हमेशा अपमानित करती रहती है।

प्रतिरोध मार्च में किसान नेता श्री राम राय,AIYF जिला सचिव रविशंकर पासवान ,सीपीआई नेता जगनारायण गुप्ता, रामचंद्र राम ,सुग्रीव राम, राम सुरेश बैठा, रामप्रसाद सेठ, विश्वनाथ पासी, फेकू सेठ, शिव प्रसन्न कुशवाहा,मुसा अंसारी, राजू राम, चिंटू कुमार राम ,पंकज राम ,सचिन राम, सिपाही राम पिंटू राम,रामजान अंसारी इत्यादि सहित सैकड़ो लोग थे।