( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला के चांदनी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया ।पुतला दहन के पहले राजद कार्यकर्ताओं ने बाईपास से विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च बाईपास के निकालकर वीआईपी रोड होते हुए चांदनी चौक पहुंच। जहां राजद कार्यकर्ताओं के युवा सहित कई विंग के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और केंद्र सरकार से गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग की। राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि सांसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का ही देन है! कि आज सभी वर्ग के लोग आजादी से जी रहे हैं उन्होंने कहा कि आज सभी जाति धर्म मजहब के लोग देश में अमन शांति से जी रहे हैं। जबकि डीएम से लेकर चपरासी तक की नौकरी में संविधान की मुख्य भूमिका है! ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सांसद भवन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किया है! जो बर्दाश्त नहीं करेगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पुतला दहन कार्यक्रम राजद युवा जिला अध्यक्ष विनय यादव की अगुवाई में हुई। इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव प्रदेश सचिव युवा,प्रमोद यादव जिला उपाध्यक्ष युवा, मो सब्बीर आलम मीडिया प्रभारी युवा,अजय यादव युवा जिला प्रवक्ता,राजेंद्र यादव राजद नेता,चंदन यादव, भूषण यादव नगर अध्यक्ष सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद रहे।