गोविंद सिंह
हरदोई–पिहानी कस्बे में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। हालत यह है कि शाम ढलते ही शहर की सड़कें मयखाने के रूप में तब्दील हो जाती हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लगातार बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के आतंक से क्षेत्रवासियों का जीना दूभर हो गया है। शिकायत के बावजूद पुलिस व प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। दुकानदारों के राकेश कुमार ड्यूटी मुंशी पर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गायत्री प्रज्ञापीठ नगर पालिका परिषद के पास खुलेआम सड़कों पर शराब पी जा रही है आसपास के दुकानदार शराबियों से बहुत परेशान है। आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर सड़कों पर शराब पिला रही है
यूं तो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना मना है। लेकिन, पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही शराब की दुकानों के आसपास खड़ी कार व बाइकों पर शराब पीने का दौर शुरू हो जाता है। स्थानीय निवासी मुन्नी देवी व रजनी देवी ने बताया कि शासन की ओर से देवी रोड व स्टेशन रोड पर शराब की दुकान खोली गई है। सड़क पर जगह-जगह खड़ी कार के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। शराब के नशे में कई असामाजिक तत्व पूरी रात सड़कों पर हुडदंग मचाते हैं। इन स्थानों पर है समस्या
शहर में सबसे अधिक समस्या देवी रोड, स्टेशन रोड, बीईएल रोड, रामणी-पुलिडा मार्ग, महाविद्यालय रोड व कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे पर बनी हुई है। शराब पीने के बाद असामाजिक तत्व शराब की खाली बोतल व गंदगी सड़कों के किनारे फेंककर चले जाते हैं। रात में गश्त करने वाली पुलिस भी शराबियों को अनदेखा कर देती है।
……….
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रात्रि गश्त करने वाली पुलिस टीम को सख्त निर्देश भी दिए जाएंगे।
अनिल जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार