चोरों के हौसले बुलंद,खाकी को दे रहे चुनौती

गोविंद सिंह
हरदोई–पिहानी में चोरों के हौसले बुलंद:एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियां, पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे चोर

कोतवाली पिहानी क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में थाना पुलिस नाकाम साबित हो रही है। थाना से जहां खेड़ा चौकी के अंतर्गत देवमलपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं।
जहानीखेडा में पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों की सक्रियता पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। एक रात के अंदर दो घरों का ताला तोड़कर व एक घर में सेंध हजारों रुपये का माल चोरी कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक जहानीखेड़ा पुलिस गस्त नहीं करती है। पिहानी कोतवाली में तैनात ड्यूटी मुंशी राकेश कुमार ने कई पिकट ड्यूटी काट दी है। इसी की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है।
कोतवाली इलाके के देवमालपुर निवासी राकेश व सुखपाल सुबह घर आने पर मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर कमरे में रखा नगदी,, पीतल के बर्तन, जेवर समेत हजारों रुपये का माल चोरी करके ले गए। वहीं दूसरी और छोटे के यहां सेंध लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जहानीखेड़ा क्षेत्र में हुई पिछली चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा कि नहीं कर सकी है।

-चोरियों के बारे में जानकारी की जाएगी। थाना प्रभारी को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक हरदोई