गोविंद सिंह
हरदोई जिला क्रीड़ाधिकारी मन्जू शर्मा ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष एथलेटिक्स, तीरन्दाजी, नेटबाल, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिन्टन, ताइक्वाण्डो, वुशू, तैराकी, लॉनटेनिस, बास्केटबाल, वालीबाल, भारोत्तोलन, हाकी, जूडो, बाक्सिंग, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, स्वैश, शूटिंग, कुश्ती, साफ्ट टेनिस, क्याकिंग एंण्ड केनोइग, रोइंग, कराटे खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 107 रिक्तियों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्मों (मेसर्स टी०एण्ड एम सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा० लि० दहीसार, मुम्बई) को प्रशिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 27 उल्लिखित खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों हेतु आवेदन करने के लिए रिक्तियां पोर्टल पर 26 नवम्बर 2024 से प्रदर्शित होगी।ा पोर्टल पर आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर 24 निर्धारित की गयी है। जनपद हरदोई के इच्छुक खिलाड़ी जो अर्हताएं पूर्ण करते हो अपना आवेदन कर सकते है।