एम के त्यागी, एस डी त्यागी

सहारनपुर-देवबंद क्षेत्र के ग्राम नूरपुर की आदर्श कालौनी मे आयोजित श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि हमे वेदों ,पुराण, रामायण, गीता से धार्मिक लाभ मिलता है। श्रीकृष्ण भगवान जी का आर्शीवाद हम सब पर हमेशा बना रहे । कथा वाचक श्री रवीन्द्रा चार्य जी महाराज वृन्दावन धाम ने श्रद्धालुओं को श्री मद भागवत कथा सुनाते हुए देव त्रटषि नारद जी का वर्णन किया। इस अवसर पर विजय त्यागी देवबंद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, विपिन गर्ग चेयरमैन नगर पालिका देवबंद, अरूण गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष देवबंद, प्रमोद शाही इंजीनियर बिजली विभाग त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद , श्रीमती पारुल शर्मा पूर्व प्रधान नूरपुर, नरेद्र राणा, गौरव त्यागी, संदीप मास्टर जी, प्रवीण पुंडीर रणखंडी, कपिल, दीपेन्द्र, सुनील कुमार, नरेद्र शर्मा, श्रीमती डोली त्यागी, श्रीमती अंकिता आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।