हापुड़ (मनीष कुमार) अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन व पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सामुदायिक भवन सेक्टर 53 नोएडा में आयोजित हुआ।जिसका शुभारंभ संत श्री बालक दास महाराज हरिद्वार एवं परम पूज्य स्वामी चक्रपाणि महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इस कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि डॉ लोकेश कुमार प्रजापति जी पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नवाब सिंह नागर जी पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री चंद्रपाल सिंह राजपूत जी आदि की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया। पिछड़ा वर्ग के पूर्ण विकास हेतु एक व्यापक कार्य योजना बनाकर एक मांग पत्र सभी की सहमति से मुख्य अतिथियों को दिया और उस पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया। जिसकी मुख्य मांग :


भारत के संविधान के अनुसार सदन मे 543 सीट है जोकि 543 निर्वाचित सदस्यो ओर अधिकतम पर चुनाव द्वारा बनाई गई है । जिसमे से कुल 131 सीटे ( 24.03%) अनुसूचित जाति SC (84) ओर अनुसूचित जनजाति ST ( 47 ) के प्रीतिनिध्यों के लिए आरक्षित है परन्तु पिछड़ा वर्ग ( OBC ) के लिए कोई भी सीट आरक्षित नहीं है हमारी मांग है कि संसद मे कुल 147 सीटे ( 27%) पिछड़ा वर्ग ( OBC ) के प्रतिनिधियो के लिए आरक्षित होनी चाहिए इस मौके पर हापुड जिले से भी राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड के जिला सचिव एवं एम.बी.सी. के सह संस्थापक मुकेश प्रजापति पूर्व जिला सचिव एवम एम.बी.सी के सह संस्थापक विजय वर्मा ग्राम प्रधान पति ततारपुर संजीव कुमार ग्राम प्रधान पति पटना सतेंद्र सिंह ग्राम प्रधान पति सबली सौदान कुमार सभी ग्राम प्रधानों को माला पहनकर शाल उढाकर एवं प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया गया
संगठन के सभी पदाधिकारिगण दरवेश कुमार सत्यवीर सिंह विनोद कुमार सुरेश कुमार महिपाल सिंह संदीप कुमार , ओमवीर सिंह नरेंदर आर्य श्रीमति कमलेश रानी अशोक कुमार लोकेश कुमार गजेंद्र सिंह अनुज कुमार योगेश कुमार विजय कुमार अरविंद यादव संजीव कुमार रोहताश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।