एम-के-त्यागी , एस- डी- त्यागी
सहारनपुर- नानौता किसान सहकारी चीनी मिल्स का 2024 -25 के पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ ।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जशवंत सिंह सैनी, चौधरी किरत सिंह विधायक,रवीन्द्र सिंह पुंडीर उपसभापति,जयप्रकाश प्रधान प्रबंधक, आदि ने सयुक्त रूप से पूजा अर्चना की और फीता काटकर केन में गन्ना डाल कर 46 वे पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। हवन पूजन पंडित राकेश शर्मा द्वारा विधि विधान से कराया गया । चीनी मिल मे प्रथम रूप में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों का फूल मालाओ से स्वागत किया गया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जयप्रकाश प्रधान प्रबंधक ने किसानों से कहा कि चीनी मिल में साफ सुथरा गन्ना लाए इसे किसानों और चीनी मिल को लाभ होगा। इस अवसर पर अजित राणा चेयरमैन भूमि विकास बैक, संजय वीर सिंह डायरेक्टर,प्रदीप डायरेक्टर, कृष्ण कुमार पुंडीर, ओमवीर सिंह, मानवीर सिंह पुंडीर, आर – के- पी वरूण मुख्य लेखाकार, शिव कुमार मुख्य गन्ना अधिकारी, रणधीर सिंह, आदि क्षेत्र के गणमान्य किसान और मिल से अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।