हापुड़ (मनीष कुमार) काव्य साहित्य गौरव संस्थान हापुड के तत्वावधान में आगामी 5 नवंबर दिन मंगलवार को होने वाले हिन्दी कविता के कार्यक्रम खड़खड़ी महोत्सव के लिए पत्रकार वार्ता की बुलाई गई इस पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता कवि विकास विजय त्यागी ने क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों एवं ग्रामीण आँचल के नागरिकों को हिन्दी साहित्य के इस समागम में शामिल होने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम के संरक्षक रामकिशोर जी ने बताया कि खड़खड़ी महोत्सव पिछले तीन वर्षों से सफलता बनाया जा रहा है इसका मूल उद्देश्य क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीण आँचल की भावी पीढ़ी को हिन्दी साहित्य एवं कविता से प्रेरणा मिले इस पर श्री सुनील त्यागी जी ने आमंत्रित कवियों के विषय में पत्रकारों को जानकारी दी
इस वार्ता में मदन त्यागी अभिषेक त्यागी, देवेश त्यागी गुलशन त्यागी राजन अमनवीर नारायण त्यागी निखिल त्यागी अहातेवाले प्रशांत त्यागी एवं आशीष त्यागी उपस्थित रहे