मुंडाली। किठौर-हापुड़ रोड़ पर गांव अटौला में स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक रंगों का प्रयोग करके रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के आजाद हाउस, भगत हाउस ,सुभाष हाउस और टैगोर हाउस के बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई। कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा में कंदील दीपक ,मोमबत्ती बनाकर अपनी आर्ट और क्राफ्ट की प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।कक्षा नर्सरी से कक्षा सेकंड तक के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड तथा दीया एवं कैंडल डेकोरेशन के साथ अपनी अपनी कक्षाओं को सजाया इस दौरान कक्षा पांच के विद्यार्थी अरहान वसीम तथा एलकेजी के विद्यार्थी अरशान वसीम तथा अलीना वसीम ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी, डायरेक्टर आशा चौधरी ने बच्चों द्वारा बनाई हुई रंगोलियों का निरीक्षण किया और सभी बच्चों की बनाई हुई रंगोलियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सभी स्टाफ को मैनेजमेंट की तरफ से मिठाई तथा उपहार प्रदान कर धनतेरस, दिवाली ,गोवर्धन और भाई दूज की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापको ने भी मैनेजमेंट को इन सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की प्रगति की कामना की।

वसीम अहमद