हापुड़ (मनीष कुमार) ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के कुचेसर रोड चौपला स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित अजय शर्मा ने की कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में हापुड़, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली और बदायूं सहित अन्य शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, शुगर मिल मालिक किसानों के रूपए का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिससे किसानों के साथ साथ मजदूर वर्ग भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझते हुए किसान मजदूर वर्ग मजबूरन आत्महत्या कर रहा है, सरकार को इस ओर सख्त कदम उठाने चाहिए, हापुड़ के नारायणगंज निवासी मोहित द्वारा नगर पालिका हापुड़ को सरकारी सड़क पर अतिक्रमण की गई दीवार को हटाने के लिए शिकायती पत्र देने के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दीवार से सड़क को कब्जा मुक्त नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी हापुड़ नगर पालिका की निंदा करती है, यूपी की खराब कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है जो की चिंता का विषय है, यूपी में बेरोजगारी के चलते नौजवान पलायन करने को मजबूर हो रहा है, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है, जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक स्नान मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान एवं पिंडदान करने को आते हैं, परंतु यूपी सरकार ने कार्तिक मेले को अभी तक मानचित्र पर घोषित नहीं किया है कार्यक्रम में पंडित अजय शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़, पंडित आशीष शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, पंडित लोकेश शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी यूपी, एडवोकेट नरेश चंद शर्मा प्रदेश सलाहकार, पंडित सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हापुड़, आबिद सैफी अध्यक्ष मेरठ मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, महताब आलम जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, एन.के. त्रिपाठी, दुष्यंत शर्मा, संजीव शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे,‌।।